जया बच्चन जैसे ही पेपराजी को देखती हैं गुस्सा से उनका चेहरा लाल हो जाता है. नाराज जया बच्चन उन्हें कई बार ऐसी बातें भी कहती नजर आती हैं, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है, लेकिन अगर नीतू सिंह की बात पर गौर करें तो ऐसा कुछ नहीं है. जया का यह गुस्सा सिर्फ दिखावा है असल में वह ऐसी नहीं हैं.
कॉफी विद करण में जल्दी ही नीतू सिंह और जीनत अमान की जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों ने फिल्मी दुनिया और वहां के सितारों के बारे में ढेर सारी बातें करण के साथ की है. इस दौरान ही जया के गुस्से पर उन्होंने यह बता राज खोला. जया बच्चन और पपाराजी के रिलेशन के बारे में बात करते हुए Neetu Kapoor ने करण जौहर से कहा, ‘मुझे लगता है कि जया जी जानबूझकर ऐसा करती हैं, वो एक बार हो गया ना, इसलिए वो करती हैं. वो ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
करण ने कहा सब एंजॉय करते हैं
जया के इस रिएक्शन के लिए करण ने भी बड़ी बात बोली. नीतू कपूर की बात सुनते ही करण जौहर भी उनकी बात से सहमत हुए और कहा की, बिल्कुल भी नहीं. वो बहुत ही प्यारी हैं. पपाराजी उनसे डरते हैं, जब वो आती हैं और कहने लगती हैं बस हो गया…. मुझे लगता है कि वो अब इसे इंजॉय करने लगे हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
बता दें की एक बार नही बल्कि कई बार ऐसा हुआ है की जया कैमरे और पेपराजी को देख कर बेहद नाराज हुई हैं और यह बात सभी के सामने आई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक