![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पणजी (गोवा)। 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार स्टार्टअप AI कंपनी की सीईओ सूचना सेठ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. उनकी गिरफ्तारी में गोवा-बेंगलुरु रास्ते में हुए एक सड़क हादसे की अहम भूमिका रही. हालांकि, इस सड़क हादसे से उनका कोई लेना-देना नहीं था. इसे भी पढ़ें : शराब में मिलावट पर 12 कर्मचारियों पर गिर चुकी है गाज, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ समाप्त की सेवाएं…
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब सूचना गोवा से भाग रही थीं, तब एक सड़क हादसे के चलते चोरला घाट के पास चार घंटों के लिए उनकी टैक्सी फंस गई थीं. यह पुलिस के लिए एक वरदान की तरह था. अगर वह बेंगलुरु पहुंच जातीं तो बच्चे की लाश हासिल करना मुश्किल हो जाता. सूचना को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान मासूम बेटे की लाश भी बैग में मिली थी.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब तक 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 20,208 करोड़ रुपये का हो चुका भुगतान
पति से मांगा था 2.5 लाख रुपए
सूचना के पति से तलाक के मामले में एक और खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार, सूचना अलग हो चुके पति वेंकटरमन से 2.5 लाख रुपए प्रति महीने गुजारा भत्ता चाहती थीं. उनका दावा था कि पति की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है. फिलहाल, दोनों के तलाक का केस जारी है. हालांकि, कोर्ट की तरफ से उन्हें रविवार को बच्चे से मुलाकात का अधिकार मिल गया था.
इसे भी पढ़ें : पड़ोसी राज्य का धान खपा रहा था सरपंच, 171 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पकड़ाया…
बेटे की हत्या से किया इनकार
खबर है कि सूचना ने हत्या में शामिल होने की बात से इनकार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान सूचना ने दावा किया है कि उनके जागने पर बच्चा मृत था. इधर, गोवा पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे में कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं. एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि सूचना ने बच्चे को दवा का पहले ही हैवी डोज दे दिया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक