राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को बठिंडा के गांव मौड़ में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर दबिश दी। टीम ने गैंगस्टर के घर को सील कर दिया। पिछले लम्बे समय से गैंगस्टर के घर कोई नहीं रह रहा था। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर NIA ने जांच तेज कर दी है, इसी सिलसिले में आज टीम बठिंडा के गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पहुंची।
NIA के अधिकारियों ने स्थानिय पुलिस को साथ लेकर घर में दबिश दी। वहीं हरियाणा के सोनिपत में भी टीम ने मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर भी रेड की। बता दें कि इससे पहले भी NIA दोनों के घरों में रेड कर चुकी है।
बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों परिवारों से पूछताछ की व उनके मकानों को खंगाला।अधिकारियों ने सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे तक दोनों के परिवार वालों से पूछताछ की।
गैंगस्टर हैरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव लहरा मोहब्बत में डबल मर्डर किया था। करीब एक माह पहले गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था।
- Vice President visits Gwalior: ग्वालियर को मिलेगी जियो साइंस म्यूजियम की सौगात, महाराजा श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा होगा अनावरण
- अतुल सुभाष के बाद बेंगलुरु में एक और सुसाइड, ट्रेन के सामने कूदा हेड कांस्टेबल, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
- BBL 2024-25: 15 दिसंबर से होगी ‘बिग बैश लीग’ की शुरुआत, जानें कब, कहां और कैसे उठा पाएंगे LIVE मैच का लुत्फ
- बहलाकर नाबालिग को साथ ले गया शख्स, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, अब न्याया की गुहार लगा रहा पिता
- विंध्य को रहे सजाए, हमारे सीएम सबको भाए… जनजातीय कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुति, CM डॉ. मोहन ने की पुरस्कार की घोषणा