चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 67 वें राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता (National Sports Table Tennis Competition) का आयोजन लोक शिक्षण संचनालय (Public Instruction Directorate) के आदेश अनुसार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही अन्य संगठनों के 44 यूनिट के लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इंदौर में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार 67वीं राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग को एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ में प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता की अध्यक्षता मुक्तेश्वर सिंह ने की और मुख्य अतिथि कामन वेल्थ गेम्स के सदस्य धनराज चौधरी थे। लोक शिक्षण सहायक संचालक आलोक खरे, भोपाल से ओम सोनी जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला शिक्षा खेल अधिकारी सुनील अवस्थी घनश्याम करोले ने बताया कि, प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के प्रदेशों व अन्य संगठनों के 44 यूनिटी के लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेगें। सभी मुकाबले एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समिति आवास परिवहन प्रचार प्रसार आयोजन पात्रता पत्र समिति का गठन किया गया है।
वहीं बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था एमराल्ड हाइट्स स्कुल और बालकों के रुकने की व्यवस्था बास्केटबॉल परिसर में की है। खिलाड़ियों की देखरेख के लिए रात्रिकालीन ड्यूटी भी लगाई गई है। कार्यक्रम मे अनीता भारती, अनीता अत्रे विक्रांत, महावीर आर्य माधुरी, अनुराग तिवारी, दिनेश परमार मौजुद थे। क्रायक्रम का सफल संचालन सुनयना शर्मा द्वारा किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक