Interest rates on FD increased: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नए साल में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने 300 दिन की FD पर ब्याज 80bps यानी 0.80% बढ़ाकर 6.25% से 7.05% कर दिया है. नई ब्याज दरें 8 जनवरी से लागू हो गई हैं. इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी को भी ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
एसबीआई ने भी दरों में बदलाव किया
इससे पहले हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. नई ब्याज दरें 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी दरें बढ़ाई थीं
इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं. अब इस बैंक में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 2.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो अब उन्हें एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
एफडी से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होता है
एफडी से प्राप्त ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है. आप एक साल में एफडी पर जो भी ब्याज कमाते हैं वह आपकी सालाना आय में जुड़ जाता है. कुल आय के आधार पर आपका टैक्स स्लैब निर्धारित होता है. एफडी पर अर्जित ब्याज आय को “अन्य स्रोतों से आय” माना जाता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक