शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के सुपर-5000 विद्यार्थियों के संबंध में पत्र जारी किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा एन.ई.ई.टी. व जे.ई.ई. की तैयारियों के लिए राज्य भर के स्कूलों से साइंस ग्रुप के होशियार विद्यार्थियों के लिए सुपर 5000 ग्रुप बनाया जाएगा।
दरअसल पंजाब सरकार द्वारा ‘मिशन 100% गिव यूयर बैस्ट’ प्रोग्राम के लांच के समय ऐलान किया गया था कि साइंस ग्रुप के छात्रों के लिए सुपर-5000 ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें होशियार बच्चों का चयन किया जाएगा। इसका उद्देश्य नीट/जे.ई.ई. जैसी परीक्षाओं के लिए छात्रों के नतीजों को और बेहतर बनाना है। इस संबंध में पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के सुपर 5000 छात्रों का चयन होगा और इन चयनित छात्रों को नीट/जे.ई.ई. की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इस सुपर-5000 विद्यार्थियों में मैरीटोरियस स्कूलों और सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल होंगे तथा इन चयनित छात्रों को एन.ई.ई.टी. व जे.ई.ई. की तैयारी करवाई जाएगी, ताकि परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
इन सुपर 5000 विद्यार्थियों में मैरीटोरियस स्कूलों में पढ़ते साइंस स्ट्रीम के सारे विद्यार्थियों व सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में पढ़ते साइंस स्ट्रीम के कुल विद्यार्थियों में स्कूल के सबसे ज्यादा होशियार 10% विद्यार्थियों को चुना जाएगा, यानी कि अगर स्कूल में 14 तक विद्यार्थी हैं तो उनमें से एक विद्यार्थी, 15 से 24 तक विद्यार्थी होंगे तो कम से कम 2 विद्यार्थी चयनित किए जाएंगे। इन विद्यार्थियों की सूचना संबंधी गूगल फार्म जारी किया जाएगा। जिसमें इन चुने हुए 10% विद्यार्थियों की सूचना संबंधित स्कूल प्रमुखों की तरफ से भरी जाएगी।
समूह मैरीटोरियस स्कूलों के प्रिंसीपल की तरफ से अपने स्कूल के साइंस स्ट्रीम के लेक्चरारों को इस प्रोग्राम का नोडल इंचार्ज बनाया गया है। समूह मैरीटोरस स्कूलों के प्रिंसीपलों की तरफ से नियुक्त किए गए नोडल इंचार्ज लैक्चरार इस प्रोग्राम के लिए नीचे जिक्र किए जिलों के लिए नोडल अफसर होंगे, जो कि नीचे अनुसार अपने स्कूल के साथ-साथ जिले के विद्यार्थियों को भी कवर करेंगे।
- प्यार के लिए खुद किडनैप हो गईं लड़कियांः घर से निकलने के बाद अचानक हो गईं थी गायब, फोन कर बोलीं- पापा ऑटो वाला कहीं और ले जा रहा है…, पुलिस ने 48 घंटे में 2 हजार किमी दूर जाकर खोज निकाला
- अब खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, सफल रही सर्जरी, यहां जानें उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट …
- Delhi BJP Candidates Full List: बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, अब तक 68 सीटों पर हो चुकी हैं घोषणा, यहां देखिए 4 सूची का पूरा एनालिसिस
- नालंदा में बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, पहले घोटा गला, फिर मारपीट करने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, छानबीन में जुटी पुलिस
- असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे