रायपुर। कलेक्टर ओ.पी.चैधरी ने शनिवार को आरंग विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों अपना लक्ष्य निर्धारित कर अभी से मेहनत लगाकर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य से कहा कि शनिवार के दिन एक कालखड कैरियर गाइडेंस का भी रखे जिससे बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी मिल सके। कलेक्टर ने इसके साथ ही बिरबिरा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं का भी निरीक्षण किया और बच्चों से उनके विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। ज्ञातव्य है कि बिरबिरा प्राथमिक शाला को जिला खनिज निधि के तहत स्मार्ट स्कूल बनाया गया है। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में खाली जमीन में वृक्षारोपण करने को कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।