मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने फर्जी तरीके से बनाए गए बीपीएल राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है। एसडीएम ने 1750 अपात्र लोगों के राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्रवाई की है। इस मामले में कलेक्टर ने तत्कालीन तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

‘इंदौर सातवें आसमान पर’: पूर्व CM शिवराज ने स्वच्छता में नंबर वन आने पर दी बधाई, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

दरअसल, जौरा के तत्कालीन तहसीलदार नरेश शर्मा ने फर्जी तरीके से 1750 राशन कार्ड बनाकर ग्रामीण इलाकों में बटवाएं थे। जिसकी शिकायत ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से थी। जिस पर कलेक्टर ने जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर जांच के निर्देश दिए थे।

‘मुझे एक खून माफ है…’, रिटायर्ड आर्मी के जवान ने पत्नी और दिव्यांग बच्ची की सरेआम की पिटाई, FIR दर्ज

इसी के तहत एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक गांवों के लोगों के फर्जी राशन कार्ड निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही राशनकार्डधारियों ने सरकार की योजना का लाभ लिया होगा तो उनसे वसूली भी की जाएगी। वहीं, कलेक्टर ने तत्कालीन तहसीलदार नरेश शर्मा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिस पर जांच की जा रही है।

मुरैना में बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राम कण कण में हैं, जब इच्छा होगी दर्शन के लिए जाऊंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus