मध्य प्रदेश के तीन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सागर जिले में बस की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, खंडवा जिले में बाइक और ट्रक के भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, ग्वालियर शहर के डबरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। समय रहते ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई ली।
तेज रफ्तार बस ने दंपति को रौंदा
दिनेश शर्मा, सागर। जिले बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम क्वायला के पास साइकिल से लकड़ी लेने जंगल जा रहे दंपति को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर पटारी निवासी कल्याण आदिवासी की मौत हो गई, जबकि दीपरानी आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सागर कानपुर एनएच-86 पर मृतक कल्याण के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया। फिलहाल, पुलिस दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस, मर्ग कायम कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
खंडवा में ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत
इमरान खान, खंडवा। जिले के सिरपुर फाटे के पास आज गुरुवार को ट्रक और बाइक के बीच जोरदात भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्तपाल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
ग्वालियर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। शहर के डबरा क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। डबरा क्षेत्र के अमरोल गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। वहीं, ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड माल नहर में बह गया। बताया जा रहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली में पोल्ट्री फार्म से संबंधित समान ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को व्यवस्थित किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक