हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। इसे कोविड का BA.2.86 वेरिएंट बताया जा रहा है। शहर के एक निजी लैब में इसकी पुष्टि हुई है। यह नया वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन वायरस की तेजी से फैलने की संभावना है।

पूरे देश में कोहराम मचाने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस दस्तक देने लगा है। मध्य प्रदेश में भी कोविड 19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को इंदौर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है।

‘ग्वालियर आ रहे हैं राम’: 13 जनवरी को मंगल प्रवेश और सामूहिक महाआरती, कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में निजी जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट लैब में कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल टेस्टिंग के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज और भोपाल एम्स भेजा गया है। निजी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, यह वायरस ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन इसके तेजी से फैलने की संभावना है।

श्री राम संध्या फेरी पर पथराव करने वालों पर एक्शन: आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर, 9 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि इस वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों से कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील लगातार कर रहा हैं।

Corona-virus

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus