बैतूल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम ठंडा रहेगा, तो कहीं दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। वहीं ग्वालियर और बैतूल में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। जिससे ग्वालियर में एक मुसाफिर की ठंड की वजह से मौत हो गई। तो वहीं बैतूल में पहला कोल्ड अटैक हुआ। यहां फसलों पर ओस जमी हुई है। साथ ही घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी घट गई है।

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट: 2 महिलाएं घायल, घटना का सामने आया VIDEO  

ठंड से मुसाफिर की मौत
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश का मौसम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदल रहा है। इसी कारण प्रदेश के कई जिलों में घाना कोहरा छाया हुआ है। हवाओं का रुख बदलने से कहीं ज्यादा, तो मध्यम ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं इन दिन ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। यहां का रात का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो अंचल में आ रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां ठंड के कारण रेलवे स्टेशन पर एक मुसाफिर की मौत हो गई। मिली जानकरी के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री मृत अवस्था में मिला। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं जीआरपी ने शव को जयरोग्य अस्पताल भिजवाया।

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: रिटायर्ड बिजलीकर्मियों को भी देना होगा इंक्रीमेंट का लाभ, कर्मचारियों ने दायर की थी याचिका

शीतकाल का पहला कोल्ड अटैक
प्रदेश के सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र में बसे बैतूल जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज यानी 12 जनवरी को शीतकाल का पहला कोल्ड अटैक हुआ। यहां फसलों पर गिरी ओस सुबह 5 से 7 बजे के बीच जमी नजर आई। पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम का तापमान कम या सामान्य दर्ज हो रहा है। तो, वहीं दोपहर के तापमान में उछाल होने से गर्मी का अहसास भी हो रहा है। रबी की फसलों के लिए ठंड पड़ना बेहद जरूरी है। वरना, इसका उत्पादन कम हो जाएगा। बतादें कि आज यहां सुबह से ही हल्का कोहरा भी छाया रहा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus