मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए नई पहल शुरू की है। यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए 27 ट्रेनों में रेलवे प्रशासन बर्थ (कोच) बढ़ाएगा।
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 27 ट्रेनों में जुलाई तक 2980 बर्थ बढ़ाई जाएगी। ट्रेनों के थर्ड एसी और एक इकोनॉमी श्रेणी के कोच बढ़ाए जाएंगे। 13 ट्रेनों में एसी 3 इकोनॉमिक्स श्रेणी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक कोच में 78 बर्थ के हिसाब से 2028 बर्थ की संख्या बढ़ाई जाएगी। 14 ट्रेनों में एक-एक एक थर्ड श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 68 बर्थ के हिसाब से 952 बर्थ बढ़ेंगे। 2980 वर्ष बढ़ने से यात्रियों फायदा को मिलेगा। यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिलेगी।जुलाई से अप्रैल के तक ट्रेनों में बदलाव किया जाएगा।
इन 27 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच
एपी एक्सप्रेस, एपी संपर्क क्रांति, अमृतसर एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, केरल एक्स., कर्नाटक एक्स., अंडमान एक्स., हिमसागर एक्स., मालवा एक्सप्रेस, शिर्डी-कालका एक्स., समता एक्स., छत्तीसगढ़ एक्स., तुलसी एक्स., विंध्याचल एक्स., प्रतापगढ़ एक्स., पुड्डुचेरी एक्स., जोधपुर एक्स., सचखंड एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्स., गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-नांदेड़ संपर्क क्रांति एक्स., उद्योगकर्मी एक्स., उद्योग नगरी एक्स., प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स., दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स. और हरिद्वार-एलटीटी एक्स।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक