रायपुर. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र अब कुलपति और मेस संचालक राजपाल को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रद्रर्शन शुरू कर दिया है. इस मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज शाम को कुलपति निवास तक एक मौन फ्लैश लाइट मार्च निकाली. छात्रों ने कुलपति को 28 सितंबर शाम 6 बजे तक अपनी स्वेच्छा से मामले का निराकरण करने की चेतावनी दी है. इसके बाद भी इस्तीफा न मिलने पर छात्रों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है.
25 सितंबर 2018 कि शाम कुलपति सुखपाल सिंह ने छात्रों को इस्तीफ़ा देने से मना कर दिया, जिसके बात से हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों के इस साइलेंट प्रोटेस्ट का एक मात्र लक्ष्य कुलपति का इस्तीफा है, जिसके चलते वे रात भर धरने पर बैठने के बाद भी अपना विरोध तब तक जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती।
गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिन छात्रों ने कुलपति के खिलाफ 800 छात्रों द्वारा हस्ताक्षर कर नो कॉन्फिडेंस मोशन जारी किया था, उसमें आज 8 अध्यापकों और 18 नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपना हस्ताक्षर दिया. आज सुबह से विश्विद्यालय में पंडाल लगा कर छात्र अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों का कहना है वे तब तक यहीं रहेंगे सोयेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती।
आज छात्रों ने मेस में रेड कि जिसके बाद उनके सामने मेस में खाना बनाने कि जगह में गंदगी दिखा। अनाज के ड्रम में कॉक्रोज मिले, फ्रिज में बासी दही और पनीर मिला जिसमें भी कीड़े लगे थे. इसके अलावा बर्तनों को घड़ी डिटर्जेंट से धोया जाता है ना कि बर्तन धोने के साबुन से. इन सब मामलों और मेस कॉन्ट्रैक्ट के अनेकों प्रावधानों के उल्लंघन पर जवाब मांगने के लिए छात्रों ने मेस कांट्रेक्टर राजपाल को बुलाया, जिसने कोई ठोस जवाब नहीं दिया न ही अपनी चूक स्वीकारी. कॉन्ट्रैक्ट के प्रावधान से पूरी तरह से अवगत न होने का बहाना देते हुए राजपाल ने अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ा लिया.