अयोध्‍या में श्री राम तो एमपी में यहां बनेगा माता सीता का मंदिर, तीर चलाकर भगवान ने निकाली थी जल धारा

अयोध्‍या में राम मंदिर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम है.

वहीं, मध्‍य प्रदेश में माता सीता का मंदिर बनने वाला है, खंडवा जिले में भगवान राम और मात सीता के चरण पड़े थे, उस स्‍थान पर माता सीता के भव्‍य मंदिर बनाने की तैयारी है.

ऐसी मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के समय भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवेश कर रहे थे तब एक दिन खाडव वन खंडवा में रुके थे.

आसपास घना जंगल था और पानी कहीं नजर नहीं आ रहा था, ऐसे में सीता मैया की पानी की प्यास बुझाने के लिए भगवान श्री राम ने तीर चला कर जल स्रोत की धारा निकाली थी.

जिसे आज लोग रामेश्वर कुंड, सीता बावड़ी और सीता मंदिर के नाम से जानते हैं.