साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा की मुश्किल बढ़ती जा रही है. बीते साल 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘अन्नपूर्णी ‘ अब और विवादों में फंसती जा रही है. इसे लेकर हाल ही में महाराष्ट्र में भी बड़ा विरोध हुआ है.

खबर है की महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को ‘अन्नपूर्णी’ के कुछ सीन्स के जरिये लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए नयनतारा के साथ-साथ आठ लोगों के खिलाफ मिरा-भाइंदर में रहने वाले एक पुरुष ने नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

बता दें की नयनतारा और अन्नपूर्णी पर बीते दिनों ही मध्यप्रदेश में FIR दर्ज हुई थी. अब मध्यप्रदेश के बाद नयनतारा सहित अन्नपूर्णी टीम के आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. इसके बाद महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मिरा-भाइंदर में रहने वाले 48 वर्षीय पुरुष ने नया नगर पुलिस स्टेशन मे रिपोर्ट लिखाई है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

जिसमें अन्नपूर्णी में दिखाए गए कुछ सीन्स सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ही आहत नहीं करते हैं, बल्कि ये फिल्म लव जिहाद को भी बढ़ावा दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया नगर पुलिस स्टेशन के एक ऑफिसर ने ये कन्फर्म किया है कि उनके खिलाफ केस गुरूवार को दर्ज करवाया गया है. नयनतारा के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर और आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.