लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 08 करोड़ 80 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है. प्रत्येक केन्द्र के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है.इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुये निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है.
शासनादेश के अनुसार 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना बस्ती के ग्रा. नारायणपुर एवं ग्रा. सिकटा, तह. हरैया, हमीरपुर के ग्रा. मंगरौठ, तह. सरीला, मुरादाबाद के ग्रा. फाजलपुर, गाजीपुर के ग्रा. कुसेहरा, तह. सदर, जौनपुर के ग्रा. बल्लीपुर महथिया, तह. मडियाहूं, ललितपुर के ग्रा. बानपुर, तह. महरौनी, बिजनौर के ग्रा. याकूबपुर तह. धामपुर, देवरिया के ग्रा. घूघा, तह. बरहज, एवं ग्रा. सेमरी में तथा बांदा के ग्रा. मलहेरा नेवादा तह. नरैनी में की जायेगी.