लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद मथुरा स्थित पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और गौ-अनुसंधान संस्थान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचम किश्त के रूप में तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. स्वीकृत धनराशि का व्यय विश्वविद्यालय के सुनियोजित और सुव्यवस्थित संचालन में किया जायेगा.

पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए कुलपति, उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थान, को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय अनुमोदित कार्य योजना और मदों में योजना के लिए निर्धारण गाइडलाइंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए.