चंकी बाजपेयी, इंदौर। भोपाल स्थित आंचल बाल गृह मामले के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में इंदौर के बाल गृह में छापामार कार्रवाई की गई है। जूनी इंदौर SDM और महिला बाल विकास की टीम में वात्सल्यपुरम बाल गृह के नाम से संचालित बाल गृह पर छापा मारा है। भोपाल की तर्ज पर इंदौर में भी बिना पंजीकरण के इसे संचालित किया जा रहा था। आश्रम से 21 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं 3 बच्चियां गायब है।
एसडीएम और महिला बाल विकास की टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान 21 बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। वहीं 3 बच्चियां कहां हैं इसका स्पष्ट जवाब बाल गृह नहीं दे पा रहा है। परिजनों के दिए गए नंबर पर भी फोन नहीं लग रहा है। आश्रम में 25 बच्चियां पंजिकृत है। 12 वर्ष से कम उम्र की 5 बच्चियां अनाथ है। जिनके कोई परिजन नहीं है।
वात्सल्यपुरम बाल गृह के नाम से आश्रम संचालित किया जा रहा था। संस्थान चलाने के किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले। हैं।मौके पर टीम मौजूद है और कार्रवाई जारी है। महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की है।