नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ने के आदेश देने का आरोप लगाया है. AAP नेता आतिशी का आरोप है कि पीएम मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने एमसीडी, रेलवे, डीडीए के साथ बैठक कर अफसरों को आदेश दिया है कि दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह सफाया करना है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को झुग्गियों और उनमें रहने वाले लोग पसंद नहीं हैं.
इसलिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से झुग्गियों का पूरी तरह से सफाया करने का फरमान दिया है. वहीं भाजपा ने पलटवार किया कि केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने की अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा झुग्गीवालों या शहरी गरीबों को लगभग 50 हजार पहले से निर्मित आवास योजना के मकान आवंटित नहीं किए.
आतिशी ने आरोप लगाया कि, ”9 जनवरी को एक बैठक में केंद्र ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) जैसी भूमि-स्वामित्व वाली एजेंसियों को शहर की सभी झुग्गी बस्तियों को खाली कराने का साफ निर्देश दिया है. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर ने सभी जमीन मालिक एजेंसियों के साथ बैठक की थी, जिसमें डीडीए, एलएंडडी, रेलवे, एमसीडी के अधिकारियों को बुलाया गया था और दिल्ली में सभी झुग्गियों को हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था.”