अनिल सक्सेना रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ओबेदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 में स्थित वाय जोन कंपनी के पास से गुजरने वाली नदी का स्वरूप बदल दिया गया है। उसके अस्तित्व के साथ खिलवाड़ किया गया। इसके साथ ही इसके बहाव को ही बदल दिया।
दरअसल, कंपनी द्वारा दूसरी जगह से नदी का रास्ता बना दिया गया है और जहां से नदी निकली थी उसे मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। वहीं नदी का बड़ा भाग कंपनी द्वारा अपने कब्जे में लेने के लिए मिट्टी से उसे पूर ढंक दिया गया। मामले को लेकर गौहरगंज एसडीएम कार्यालय में आमजन समाजसेवी संगठन ने प्रशासन से शिकायत की गई है।
पेंच टाइगर रिजर्वः नाइट सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन और 4 शावकों का हुआ दीदार, वीडियो
अपर तहसीलदार ने कहा कि, गौहरगंज एसडीएम कार्यालय में वाय जोन कंपनी द्वारा नदी के बहाव को बदलने की शिकायत की गई है। मैं खुद जाकर स्थल का निरीक्षण करूंगा। इसके उपरांत यदि नियमों का उलंघन किया गया। तो कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक