लुधियाना. जगरओं रेलवे स्टेशन पर शटिंग के दौरान मालगाड़ी के चक्के ट्रैक से उतर गए। रात करीब 12 बजे हुए हादसे के कारण अन्य ट्रेनों को पीछे ही रोक दिया गया। ड्राइवर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
पता चलते ही रेलवे विभाग की एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के दोनों चक्कों को ट्रैक पर चढ़ाया और ट्रैफिक को बहाल किया। मालगाड़ी खाली होने के कारण ट्रैक को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ। वहीं खाली रैक वाली मालगाड़ी लुधियाना से फिरोजपुर की तरफ जानी थी, जिसकी शटिंग का काम लोको पायलट विनय कर रहा था.
पता चलते ही उसने स्टेशन मास्टर रमन कुमार व कंट्रोल पर सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार शटिंग के समय जैसे ही गार्ड के ब्रेक के हटाया गया तो अचानक ही पीछे रैक के दो चक्के ट्रैक से उतर गए । गाड़ी कुछ ही आगे गई तो ड्राइवर ने एक दम ट्रेन रोक दी, जिस कार ट्रैक को भी नुकसान नहीं हुआ । फिलहाल अधिकारी से इस हादसे की रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेज दी है । हादसे की जांच के लिए एईएन सुखदेव सिंह की डयूटी लगाई गई है ।
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स