Delhi Traffic Update:  नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर कर्तव्यपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक रिहर्सल चल रही है. मंगलवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रिहर्सल चलेगी. इसके चलते सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कर्तव्य पथ पर पड़ने वाले कट यातायात के लिए प्रभावित रहेंगे.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कर्तव्यपथ पर परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्यपथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिह रोड क्रास होते हुए ‌सी- हेक्सागन तक जाएंगे. सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक यह परेड रिहर्सल आगमी मंगलवार तक चलेगी. इसके चलते सुबह के के समय यातायात प्रभावित रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंदोबस्त किए गए हैं.

इस दौरान मानसिंह रोड, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, रेल भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, विंडसर प्लेस, सुनहरी मस्जिद, रफी मार्ग, क्यू प्वॉइंट, सी-हेक्सागन, जसवंत सिंह रोड और अशोक रोड पर वाहनों का दबाव रह सकता है.