अमित कोडले, बैतूल। बैतूल जिले के एक ढाबा में एक शख्स कोबरा नाग का शिकार होने से बच गया। युवक ढाबे के अंदर प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान जमीन में एक कोबरा सांप चल रहा था। युवक की अचानक उस पर नजर पड़ी और सांप के ऊपर से कूदते हुए उसने खुद को संभाल लिया। 

किसानों को धीरे से लगेगा जोर का झटका: टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में बिजली कंपनी, मिलने वाली छूट में अब लागू होंगी शर्तें

मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिलानपुर के पास नीलकंठ ढाबा की है। यहां एक युवक खतरनाक कोबरा नाग का शिकार बनते-बनते बच गया। यह पूरी घटना ढाबे में लगे एक कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज से साफ़ दिखाई दे रहा है कि अगर युवक सही समय पर नीचे नहीं देखता तो सांप के काटने से उसकी जान भी जा सकती थी। 

MP में बड़े स्तर पर चल रहा जुआ: जुए की फड़ के पास खड़ी गाड़ियों में लिखा ‘पुलिस’, हर दिन करोड़ों रुपए लग रहा दांव

ढाबे में सांप निकलने के बाद ढाबा संचालक कृष्णा घोघरे ने सर्पमित्र को तत्काल इसकी सूचना दी। जिसके बाद तत्काल ढाबे पर पहुंचे सर्प मित्र ने लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद सर्प मित्र को सफलता हासिल हुई। रेस्क्यू करने के बाद युवक ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का विश्व का सबसे जहरीला सांप है। जिसके काटने के कुछ ही समय बाद किसी की मौत हो सकती है। युवक ने कोबरा सांप को सही सलामत  जंगल में छोड़ दिया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus