रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की चपेट में बुजुर्ग और मासूम आग गए। मांझा की चपेट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

‘जरुरत पड़े तो अपराधियों की जमानत निरस्त करें…’, समीक्षा बैठक में जबलपुर एसपी बोले- निष्पक्ष कार्रवाई करें अफसर

बताया जा रहा है कि गुणावद निवासी तोलाराम प्रजापत (65) पत्नी लीलाबाई के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल केलोद जा रहे थे। इस दाैरान ग्राम दिग्ठान में अचानक से चाइनीज मांझा आ गया। मांझा की चपेट में आने से बुजुर्ग का जबड़े से लेकर कान तक कट गया और वे बाइक से नीचे गिर गए। चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन परिजन वहां इलाज नहीं करवाते हुए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है।

इंदौर के पोहा-जलेबी के दीवाने हुए क्रिकेटर: कुलदीप को सराफा बाजार तो किसी की महाकालेश्वर है पसंद, होम टाउन में आवेश खान ने इंदौरी अंदाज में किया स्वागत 

इधर, शहर के दशहरा मैदान क्षेत्र में साढ़े चार साल का मासूम चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया। मासूम कृष्णा अपने माता पिता के साथ बाजार जा रहा था। इस बीच अचानक मासूम चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया। जब परिजनों ने मासूम को खून में लथपथ देखा तो तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों की टीम ने मासूम के चेहरे और उंगली पर 10 टांके लगा कर, उसे भर्ती किया। फिलहाल, मासूम का उपचार जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक