शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश केराजगढ़ जिले में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पिछड़े और कमज़ोर सामाजिक वर्ग के लिए शनिवार को कड़िया गांव में समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी धर्मराज मीणा,जिला पंचायत सीईओ वा स्थानीय विधायक मोहन शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी वा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान एसपी का ‘गाना’ और कलेक्टर का ‘ताना’ दोनों ही चर्चा में रहे।

रिटायर्ड DSP के बेटे और व्यापारी में मारपीट: इस बात को लेकर हुआ विवाद, थाने में चला हाईवोल्टेज ड्रामा   

जहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से आपराधिक गतिविधियों को त्याग कर मेहनत व मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने की हिदायत देते हुए आपराधिक गतिविधि में लिप्त रहने वाले लोगों का साथ न देने की अपील की।

Ram Van Gaman Path: राम की कर्मभूमि से तय होगा वन पथ गमन निर्माण का रास्ता, चित्रकूट में बुलाई गई बैठक

वहीं कार्यक्रम के दौरान ही राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी धर्मराज मीणा भी चर्चा में बने रहे। जहां एसपी ने मौजूदा जनसमूह को समझाइश के साथ साथ गाना गाकर भी सुनाया जिसके बोल थे,”आज का ये दिन,कल बन जायेगा कल,पीछे मुड़कर न देख प्यारे आगे चल।

भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार और बाइक की हुई भिड़ंत, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत

वहीं दूसरी तरफ अपने संबोधन के दौरान मजाकिया अंदाज में कलेक्टर हर्ष दीक्षित का ‘ताना’ भी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि,”कही न कही आप लोगों में प्रतिभा है, प्रतिभा है तभी 365 दिन में 395 जगह की पुलिस यहां आकर आपको ढूंढती है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि,आप अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल गलत जगह और गलत डायरेक्शन में कर रहे है जिससे आप लोगो को दिक्कत हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus