कार में बना था सिक्रेट चेंबर, छत्तीसगढ़ पुलिस ने खुलवाया तो मिला 5 करोड़ा का 8 किलो सोना

महासमुंद जिले की पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए के सोने के साथ पांच 5 तस्करों को पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार तस्कर लग्जरी कार में सोना भरकर खड़गपुर-कोलकाता हाइवे से पुणे ले जा रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतराज्यीय चेक पोस्ट में कार को रोका गया, जिसमें 7.861 किलो ग्राम सोना कार में बने चैंबर में छुपाया गया था, जिसे जब्त किया.

पुलिस ने जब्त सोने की कीमत 4.76 करोड़ रुपए बताई है. पुलिस ने तस्करों की पहचान जाहिर नहीं की है, वहीं, पुलिस ने जब्त सोना और तस्करों को डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के हवाले कर दिया है.