भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इससे पहले देशभर में उत्सव मनाने तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पीएम मोदी ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। जिसे लेकर आज मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गजों ने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया।

महिला टीचर ने युवक के सीने में घोंपा चाकू, हालत गंभीर, सामने आई ये वजह

सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग नरेला स्थिति खेड़ापति हनुमान मंदिर, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर  ग्वालियर किला स्थित हरसिद्धि माँ और हनुमान मंदिर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना के श्री बलदेवजी मंदिर, संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।   

एमपी में यहां SP का “गाना” और कलेक्टर का “ताना” दोनो चर्चा में, जानिए क्या है पूरा मामला

इधर राजधानी भोपाल में महापौर मालती राय ने गुफा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। नगर निगम अध्यक्ष के साथ पार्षद भी गुफा मंदिर में सफाई के लिए पहुंचे। वहीं मालती राय और किशन सूर्यवंशी ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।   

कैबिनेट मंत्री सारंग ने कही ये बात 

वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके निमित्त नरेला विधानसभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण नरेला विधानसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।


मंत्री गोविन्द सिंह भूतेश्वर मंदिर पहुंच कर की सफाई            

खाद्य,नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। राजपूत 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई अभियान में शामिल हुए। पूरे भारत में हर्ष का माहौल है 500 साल बाद अयोध्या मे रामलला मंदिर में विराजमान हो रहे हैं हर घर में दिवाली जैसा माहौल है जिले के हर वासी से अपील है सभी मंदिरों में साफ सफाई करें।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus