नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक घर में अंगीठी जलाने की वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. इससे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. Read More – Delhi Air Pollution : फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

मिली जानकारी के अनुसार, अंगीठी जलाने की वजह से पूरा घर गैस से भर गया और दम घुटने से चारों लोगों की मरने की आशंका है. मरने वालों में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोग शामिल हैं. चारों के शव एक ही कमरे से बरामद हुए हैं. कोयले की अंगीठी जलने के बाद उसका धुआं कमरे में भर जाने के बाद दम घुटने से चारों के मरने की आशंका है.

आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी बी भरत रेड्डी ने बताया कि, इस घटना के बादे सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली. प्रारंभिक जांच के दौरान प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 वयस्कों और 2 बच्चों की मौत होने की सूचना है. घटना की गहनता से जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. अंगीठी के नमूने एकत्र किए गए हैं. पहली नजर में यह घटना दम घुटने से मौत की आशंका है, लेकिन दिल्ली पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.