दोनो हाथ नहीं...
फिर भी ये खिलाड़ी ऐसा खेलता है क्रिकेट
दोनो हाथ नहीं... फिर भी ये खिलाड़ी ऐसा खेलता है क्रिकेट
अगर आपके अंदर कुछ कर जाने का जज्बा है, तो आप दुनिया की परवाह किए बगैर कुछ भी कर सकते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि एक ऐसा इंसान जिसके दोनों हाथ न हों और वो क्रिकेट खेल रहा हो?
Jammu के Amir hussain Lone
ने ऐसा कर दिखाया है. आमिर की कहानी जानकर आप भी उनके जज्बे को सलाम करेंगे.
अमिर जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. आमिर दिव्यांग क्रिकेटर हैं, जो वाघमा गांव से हैं. आमिर अब से नहीं बल्कि 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं.
आमिर के टीचर ने उनके अदंर क्रिकेट के टैलेंट को पहचाना था, जिसके बाद उन्होंने आमिर को पैरा क्रिकेट से रूबरू कराया.
आमिर ने अपने दोनों हाथ महज़ 8 साल की उम्र में ही गंवा दिए थे, जब वो अपने पिता की मिल में हुई एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे.
दोनों हाथ न होने के बावजूद आमिर बैटिंग के लिए बल्ले को कंधे और गर्दन के बीच फंसाकर पकड़ते हैं. इसके अलावा बॉलिंग के लिए आमिर अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं.