रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में धार जिले में चाइनीज मांझा से गला कटने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
चाइनीज मांझा की चपेट में आए बुजुर्ग और मासूम, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
दरअसल, 7 वर्षीय मासूम कनिष्क चौहान अपने माता-पिता के साथ बाइक से जा रहा था। इस दौरान हटवाड़ा चौक पर मासूम चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया। जिससे उनका गला कट गया। खून से लथपथ मासूम को परिजन इलाज के लिए तुरंत एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है, पिछले 10 दिनों से जब्ती और सर्चिंग की कार्रवाई चल रही है। मकर संक्रांति का पर्व साेमवार को है। हमने दल गठन किए हैं। जो लोग चाइनीज मांझा का उपयोग करता हुआ पाया जाता है, उस पर भी कार्रवाई होगी। सीएसपी रविंद्र वास्कले का कहना है कि इस घटना काे गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, शनिवार को चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बुजुर्ग और चार वर्षीय मासूम घायल हो गया था। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि प्रशासन ने चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा दी है। इसके बाद भी बाजार में चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पुलिस को चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि ऐसे घटनाएं न हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक