राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में वाणिज्य कर विभाग और ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 11.50 बजे मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम जन-मन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) योजना का शुभारंभ करेंगे। शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद में कार्यक्रम होगा। दोपहर 2 बजे समन्वय भवन, भोपाल में श्रीरामोत्सव कार्यक्रम और शाम 4:15 बजे विक्रमोत्सव/उज्जैन मेले के संबंध में तैयारियों की बैठक करेंगे।
MP के 10 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के साढ़े 10 हजार से अधिक आदिवासी घर रोशन होंगे। 1246 गांवों के जनजातीय परिवारों को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी गढीबरोद, डेहरवारा व पड़ोरा के आदिवासी परिवारों से संवाद करेंगे। शिवपुरी जिले के हातोद में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान होगा। पीएम आदिवासी परिवारों के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करेंगे।
पीएम जनमन अभियान: कल शिवपुरी के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद करेंगे PM मोदी
बीजेपी का दीवार लेखन अभियान
भाजपा आज से दीवार लेखन अभियान चलाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली में दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल में दीवार लेखन करेंगे। दोपहर 1 बजे राजधानी भोपाल में दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। दोपहर 2 बजे पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में दीवार लेखन करेंगे।
अगला सप्ताह राममय बनाने की तैयारी
मध्यप्रदेश सरकार सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में आयोजन करने की तैयारी में है। 22 जनवरी तक श्रीराम कथा सप्ताह मनाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान श्री राम भजन, रामकथा वाचन, रामचरित मानस पाठ, राम रक्षा स्त्रोत समेत भगवान राम की स्तुति वाले अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य नाटिका, भजन संध्या, रंगोली के भी कार्यक्रम होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक