रायपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. जहां वे वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे. राम मंदिर में दर्शन के बाद गजेन्द्र शेखावत महासमुंद जले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. उसके बाद वह रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

देखिये कार्यक्रम का शेड्यूल

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री शेखावत 15 जनवरी को विमान से सुबह 6.45 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 8.50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल आयेंगे. वहां से सुबह 9.20 बजे नया रायपुर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. गजेन्द्र शेखावत सुबह 10 बजे कार से प्रस्थान कर महासमुंद जिले के पीवीटीजी ग्राम जाएंगे. इसके बाद पूर्वान्ह 11.45 बजे महासमुंद जिले के जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में आयोजित ‘प्रधानमंत्री जनमन‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत महासमुंद से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे नया रायपुर स्थित स्टेट गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके पश्चात् वे शाम 5 बजे रायपुर से विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.