चंडीगढ़. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में स्टाफ और सरकारी स्कूलों के शिक्षक छुट्टी नहीं मार सकेंगे। विभाग बायोमीट्रिक सिस्टम बंद करने जा रहा है। अब रिंग फेंसिंग सिस्टम से सरकारी स्कूलों में हाजिरी लगाने जा रहा है।
विभाग शिक्षकों और अफसरों पर शिकंजा कसने के लिए रिंग फेंसिंग ऐप सॉफ्टवेयर से हाजिरी को लेकर तैयारी कर रहा है। शिक्षक या अधिकारी को मोबाइल में ऐप अनिवार्य तौर पर डाउनलोड करना होगा। ऐप स्कूल या कार्यालय की हद में आते ही चालू और बाहर जाते ही बंद हो जाएगा। स्कूल या कार्यालय में प्रवेश करते ही शिक्षक या अधिकारी को ऐप चालू कर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगानी होगी। उसके बाद इंटरनैट को ड्यूटी दौरान चालू रखना होगा। इंटरनैट के बंद होने या तय एरिया से बाहर जाते ही कर्मचारी या अधिकारी की छुट्टी हो जाएगी। इसके साथ ही मैसेज भी चला जाएगा कि आपकी छुट्टी हो गई है, जिसमें समय भी बताया जाएगा। इस ऐप को सरकारी स्कूलों के 5500 शिक्षक और 50 से ज्यादा अफसर इस्तेमाल करेंगे। वहीलं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऐप से नहीं जुड़ेंगे। ऐप में ड्यूटी दौरान दूसरे स्कूल में बैठक और सैमीनार में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों के लिए विकल्प की तैयारी की जा रही है, उसके अनुसार हाजिरी दर्ज की जा सके।
ऐप शुरू होने से स्कूल या शिक्षा विभाग कार्यालय से बंक मारने वालों पर नकेल कसी जाएगी। विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी दोपहर का खाना खाने से लेकर खरीददारी के लिए क्लास या स्कूल छोड़कर चले जाते हैं। शिक्षक या अधिकारी के चले जाने से कार्य बाधित होता है। ऐप मोबाइल में अपलोड होने से कार्यक्षेत्र एरिया से बाहर जाते ही बंद हो जाएगा और दोबारा हाजिरी नहीं लगेगी।
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, दिवाली के बाद चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज झोकेंगे ताकत
- UP Morning News Today: झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी, दिवाली बाद खतरनाक हुई लखनऊ की हवा, आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 5 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 5 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 05 November Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …