लखीमपुर खीरी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को मैगलगंज के टोल प्लाजा पर पहुंचे. किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. यहां राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है. अगर किसान की लागत के मुताबिक गन्ने का रेट तय नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.
बता दें कि प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में जाते वक्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का खीरी के मैगलगंज में स्वागत हुआ. टोल प्लाजा के पास भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला की अगुवाई में किसानों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्रीय समस्याएं व अपने मुद्दे रखे.
इसे भी पढ़ें – सरकार 5 किलो अनाज मुफ्त तो दे रही है, लेकिन 5 क्विंटल अनाज आवारा पशु खा रहे हैं – राकेश टिकैत
मैगलगंज से गुजर रहे राकेश टिकैत मैगलगंज टोल प्लाजा के पास रुके. यहां क्षेत्रीय किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला ने उनकी क्षेत्रीय किसानों से मुलाकात कराई और कई मुद्दे भी सामने रखे. किसानों ने टिकैत के सामने गन्ना मूल्य घोषित न होने, गन्ना प्रजाति को लेकर गलत पर्चियां जारी होने और छुट्टा जानवरों की समस्याओं पर चर्चा की.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के साथ उनका संगठन खड़ा है. जनवरी बीतने को है, लेकिन गन्ने का रेट इस बार तय नहीं किया गया है. तराई की यह मुख्य फसल है जिसमें किसानों की लागत बढ़ चुकी है. अगर गन्ने का रेट जनवरी माह में तय नहीं किया गया, तो मजबूरन हम आंदोलन करने को विवश होंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक