कपिल मिश्रा, शिवपुरी। प्रधानमंत्री जन मन (PM-JANMAN) कार्यक्रम के अंतर्गत आज वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल शिवपुरी के जनजातीय लोगों से मिले। बल्कि उन्होंने शिवपुरी के हातोद गांव में रहने वाली दो महिलाओं के साथ संवाद किया। विद्या आदिवासी और ललिता आदिवासी ने प्रधानमंत्री से अपनी दिल की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ना कहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए उनकी बातों का बहुत आत्मीयता के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपके साथ बात करके बहुत खुश हुआ हूं। यकीनन अगर जब कभी मौका मिलेगा तो आपके साथ मुलाकात भी होगी। पीएम से बात करने के बाद विद्या आदिवासी प्रफुल्लित है।
विद्या ने कहा कि पहले खुले में शौच में जाना पड़ता था। लेकिन अब हमारे गांव में टायलेट भी है। पक्का घर भी है। हमें बिजली भी मिल रही है और अनाज भी मिल रहा है।
विदिशा में रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम आयोजित हुआ कार्यक्रम
संदीप शर्मा, विदिशा। आज सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। देश के 100 जिलों में पहले चरण में प्रारंभ किया गया है जिसमें विदिशा जिला भी शामिल है। योजना के माध्यम से जनजाति आदिवासी वर्ग को न्याय दिलाने, उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास माना जा रहा है। विदिशा में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम में देखा गया। यहीं से विदिशा जिले के कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई।
विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक शामिल हुए। वहीं विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने योजना के विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने प्रधानमंत्री की मंशा को बताते हुए हर वर्ग के उत्थान की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक