अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में इन दिनों से पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिलाध्यक्ष ओम पटेल और कांग्रेसियों ने घंटाघर मुख्य बाजार पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को कहना है कि रोज-रोज के अभियान से जनता परेशानी हो रही है। चलती बाइक को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज मांगने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रोजाना चेकिंग से सड़क पर जाम भी लगता है।
कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कहा कि हमारा गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने का मकसद पुलिस को सद्बुद्धि देना है। जहां जिले में चारों ओर वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसमें गरीब आदमी का पिसा जा रहा हैं, आदमी इमरजेंसी में घर से निकलता है और चेकिंग कारण घंटो इधर-उधर खड़े होना पड़ता हैं। इन गरीब मजदूरों की चेकिंग के बजाय पुलिस को डंफरों और ट्रैक्टरों की जांच करनी चाहिए, ताकि अवैध उत्खनन लगाम लगाई जा सके।
विधायक ने कहा कि वाहन चेकिंग का असर सीधे गरीब पर पड़ता है। जो मजदूर 300 रुपए कमाता है और चेकिंग के नाम पर 200 रुपये उससे छीन लिए जाते हैं। इसी दर्द के साथ कांग्रेस साथियों के साथ धरना दिया जा रहा है। समय तय कर नियमानुसार चेकिंग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग को अनदेखा कर नियम विरुद्ध चेकिंग की जाती है तो हम महत्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए अनशन और भूख हड़ताल की करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक