लखनऊ. स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा के नेताओं ने झाड़ू लगाई. इसको लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए कहा है कि, काश कोई ऐसी भी झाड़ू हो जो बाहरी गंदगी की दिखावटी की जगह, इनके अंदर की गंदगी भी साफ करे.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘काश कोई ऐसी भी झाड़ू हो जो बाहरी गंदगी की दिखावटी सफाई की जगह इनके अंदर की गंदगी को भी साफ करे. झूठे भाजपाई जिस प्रकार इस वीडियों में हाथों में दस्ताने, मॉस्क और सिर पर टोपी लगाकर सफाई कर रहे हैं, वैसे ही दस्ताने, मॉस्क और टोपी सच्चे सफाईकर्मियों को भी सच में दी जाए. 10 फ़ीट में 10 सफाईकर्मियों का ढोंग अच्छा नहीं.
बता दें कि वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंह पर मास्क लगाए और दस्ताने पहने हुए सड़क पर झाड़ू लगाते दिख रहे है. इस वीडियो में उनके साथ अन्य भाजपाई नेता भी दिख रहे हैं. बीजेपी नेता भी मास्क और दस्ताने पहने नजर आ रहे है. ये सभी साथ में झाड़ू लगा रहे है. इसी वीडियो को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक