आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सवारियों को लेकर गांव से शहर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से आठ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कराहल थाना इलाके के मोरावन गांव का है। जहां सवारियों को लेकर मोरवान गांव से श्योपुर की और आ रही एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 25 वर्षीय अफसर आदिवासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि मानसिंह आदिवासी, पपीता आदिवासी सहित 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में और मामूली रूप से चोटिल लोगों को कराहल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इस बारे में एसपी विकास पाठक ने बताया कि ग्राम मोरवान से करहल को जा रही महिंद्रा पिकअप ढलान पर बेकाबू होकर पलट गई।12 लोगों को चोट आई है। हादसे में एक की मौत हो गई है। घायलों को कराल अस्पताल से जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक