Rajasthan News: भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2023-24 के लिए 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक तथा 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक होंगी.
सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी. वहीं नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य होंगी. इस बार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर पैटर्न में बदलाव किया है. 10वीं के पेपर का पैटर्न लगभग 12वीं बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्रों की तरह होगा. 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर में रिक्त स्थान वाले प्रश्नों के साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी जोड़े गए हैं.
अब तक निबंधात्मक प्रश्न ही होते थे. इसी साल से 3 और 4 अंकों के 3 से 4 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय के जोड़े गए हैं. 12वीं के प्रश्न पत्र में अंकों के विभाजन और प्रश्नों की संख्या में बदलाव किया है. पहले दीर्घ उत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्न एक-एक ही आते थे. अब इनकी संख्या बढ़ाई है. दोनों ही कक्षाओं में एक प्रश्न पत्र 80 अंक का होगा और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया है. 20 अंक सत्रांक के होंगे.
हिंदी में 12 प्रश्न वस्तुनिष्ठ, 6 प्रश्न रिक्त स्थान, 20 प्रश्न अति लघुत्तरात्मक, 7 प्रश्न लघुत्तरात्मक, 2 प्रश्न दीर्घ उत्तरात्मक और 5 प्रश्न निबंधात्मक होंगे. पुराने पैटर्न में 50 प्रश्नों का पेपर था, लेकिन अब 52 प्रश्न होंगे. इंग्लिश में पुराने पैटर्न में 20 प्रश्न की बजाय अब 51 प्रश्न, साइंस में 50 प्रश्नों के बजाय 51 प्रश्न, सामाजिक विज्ञान, गणित में 50 की बजाय 51 और संस्कृत में 50 प्रश्नों की जगह अब 49 प्रश्न कर दिए हैं. नए प्रश्न पत्रों के मॉडल पेपर बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जिसमें विषयवार प्रश्न पत्र का नया पैटर्न और प्रश्नों के अंकों सहित पूरी जानकारी दे रखी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान