शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। आज एक बार फिर कुत्तों ने मासूम समेत 4 लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुराने शहर के चौकी इमामबाड़ा में आवारा कुत्ते ने 3 साल के बच्चे को काट लिया। वहीं इसके अलावा अन्य तीन लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। कॉलोनियों में लगातार आवारा कुत्ते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। 

सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर घर में अकेला पाकर महिला से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज 

भोपाल कलेक्टर के आदेश के बाद भी नगर निगम एक्टिव नहीं हुआ है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी एमपी नगर में आवारा कुत्ते ने डेढ़ घंटे के अंदर  21 लोगों पर हमला कर उन्हें काट लिया था। इसकी चपेट में बच्चे, बुजुर्ग, महिला सभी आ गए थे। हालत ये हो गई थी कि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन कम पड़ गए थे। इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन एक्टिव नहीं हुआ है। 

चाइनीज मांझा से बच्चे की मौत का मामला: नेता प्रतिपक्ष ने उठाई जांच की मांग, सिंघार बोले- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई 

इधर डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं के बीच एक सवाल सभी के मन में कौंध रहा है कि आखिर इन आवारा कुत्तों से राहत कब मिलेगी। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिनों में अस्पताल में लोगों का हुजूम नजर आने लगेगा।  

DOG BYTE

Read More:-