कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के साइंस कॉलेज के कैंटीन में चाय के लिए चेयर देने को लेकर छात्रों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कुर्सी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र मारपीट पर उतार आए। कुर्सी को लेकर हुए विवाद में कई छात्र घायल हो गए, जिसके बाद घायल छात्र रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सिविल लाइन थाने में पहुंचे।
पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया है कि साइंस कॉलेज के विक्रम छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने चाय के लिए कुर्सी मांगने पर पहले तो उनसे गाली गलौज की और फिर उसके बाद मारपीट शुरू कर दी। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल के छात्रों ने पहले तो पथराव कर दिया जिसके बाद में हॉस्टल से हथियार लेने चले गए। छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस में किसी तरह मामला शांत कराया।
हॉस्टल में हथियार रखने की भी शिकायत
पीड़ित छात्रों ने विक्रम छात्रावास के स्टूडेंट्स पर आरोप लगाया कि, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की इतनी गुंडागर्दी बढ़ गई है कि, वह हॉस्टल के अंदर हथियार रखते हैं, और आए दिन बेवजह उलझने की कोशिश भी करते है। पुलिस का कहना है की वो हॉस्टल की भी चेकिंग करेगी, क्या इस तरह की गतिविधि हॉस्टल में चल रही है, अगर जांच में सत्य पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक