स्पोर्ट्स डेस्क– साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसे लेकर अभी से सभी टीम तैयारी करना शुरू कर चुकी हैं, अपने हर डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए सभी टीम नए-नए खिलाड़ियों पर दांव खेल रही हैं, भारतीय टीम में भी कई युवा खिलाड़ियों को लेकर बहंस छिड़ी हुई है, अलग-अलग क्रिकेट का जानकार युवा खिलाड़ियों को लेकर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं, अभी हाल ही में वीरेंन्द्र सहवाग ने धोनी और पंत को लेकर अपनी राय रखी थी, और अब रिषभ पंत को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान ने अपनी राय रखी है।
युवा खिलाड़ी रिषभ पंत इन दिनों कमाल का खेल दिखा रहे हैं, घरेलू क्रिकेट में तो इनका जलवा देखने को मिल ही रहा है, साथ ही अभी हाल ही में जब टीम इंडिया से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला तो इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया, और अब जहीर खान ने इस युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात कही है।
जहीर खान के मुताबिक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार है।
जहीर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 को लेकर असमंजस में है। इस नंबर पर कंसिस्टेंट तौर पर रन बनाने वाला बल्लेबाज नहीं मिल पा रहा है।
भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि रिषभ पंत टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं, वर्ल्ड कप से पहले अभी 25 मैच और होने हैं, जहां पंत अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट अभी अलग-अलग विकल्पों को तलाशने में लगा है, मैनेजमेंट की नजर रिषभ पंत पर भी है। क्योंकि पंत में खेल की परिस्थियों को बदलने की क्षमता है, पंत में बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है, जिसमें टीम को आखिरी ओवर्स में बहुत जरूरत होती है।

गौरतलब है कि रिषभ पंत ऐेसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके बल्लेबाजी की स्टाइल को हर कोई पसंद करता है, क्रिकेट के जानकार तो उन्हें एम एस धोनी के रिप्लेसमेंट का बड़ा दावेदार मान रहे हैं। रिषभ पंत को जहां मौका मिल रहा है वहां खेल भी दमदार दिखा रहे हैं, खुद को साबित कर रहे हैं।