सुधीर दंतोड़िया, भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूरे देश में चर्चा है। वहीं, अन्य शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार दिया है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शारदा मठ, द्वारका गुजरात शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी को प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए।

गरीबी से उबारने वाले राज्यों में MP तीसरे नंबर परः नीति आयोग की रिपोर्ट में 2.30 करोड़ आबादी BPL से बाहर

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का कहना है कि अयोध्या में सभी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नियंत्रण आया है। भीड़ हाेने के कारण जाना संभव नहीं हो रहा है। निमयंत्रण नहीं स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी, कोई विरोध नहीं है। श्रीराम का दर्शन करना सब चाहते हैं और यह अच्छा काम है। इसमें किसी को कोई विघ्न नहीं करना चाहिए।

महापौर मालती राय ने किया लाइब्रेरी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश

वहीं, चित्रकूट में आज राम वन गमन पथ की बैठक को लेकर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम डाॅ. मोहन को मिलकर कोई अच्छा रास्ता निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमपी में पाठ्यक्रम में रामायण, गीता के श्लोक शामिल करना चाहिए।

समय पर नहीं आया ड्राइवर, पैदल ही निकल पड़े केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-