Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी लोकसभा चुनावों से पहले संगठन में बदलाव का दौर जारी हो गया है। जिसकी शुरूआत राजस्थान बीजेपी में संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रशेखर से की गई है। बीजेपी ने उन्हें राजस्थान से हटाकर तेलंगाना भेजने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि चंद्रशेखर को विधानसभा चुनावों से पहले हटाए जाने की सुगबुगाहट थी। मगर बाद में इसे रोक दिया गया। अब चंद्रशेखर को तेलंगाना में संगठन महामंत्री बनाए जाने के बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले अब पार्टी नए संगठन महामंत्री की नियुक्ति भी जल्द कर सकती है।

ऐसी खबरें हैं कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के सांगठनिक ढांचे में कई बदलाव और नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। चंद्रशेखर ने अपनी सांगठनिक कुशलता से प्रदेश में संगठन को 2018 की हार के बाद फिर सक्रिय किया और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में 25 की 25 सीटें बीजेपी जीती। यही नहीं 2023 में भी बीजेपी फिर से सत्ता में आई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें