अनूप दूबे, कटनी: ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम कछारगांव और सिलौंडी को जोड़ने वाली सड़क जर्जर स्थिति में है। खराब सड़क की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कछारगांव बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने बताया कि 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव आए थे और नई सड़क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण सड़क का निर्माण तो छोड़िए मेंटेनेंस तक का काम नहीं हो रहा है।

पढ़ें: भोपाल: सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए नीमच में उपलब्ध कराई गई 83 एकड़ जमीन, जल्द शुरू होगी बिजली की सप्लाई

सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने आगे बताया कि सड़क में गड्ढे हो गए हैं। बदहाल सड़क की वजह से हादसों की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर ने भी क्षेत्र का दौरा किया था और गांव पहुंचे थे। गांव के लोगों ने सड़क की समस्या से उन्हें अवगत कराया था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से जल्द से जल्द नई सड़क निर्माण करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-