Crime News. मेरठ के कस्बा सरधना स्थित एक घर से पुलिस को कारतूस का जखीरा मिला है. कारतूस घर के अंदर बोरे में भरकर रखे थे. आरोपी विकास अरेस्ट है. सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरधना से विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को गिरफ्तार किया. उसके घर से नाइन एमएम के 56 कारतूस और असलहा बरामद किया हैं.
बता दें कि यह कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं. निजी स्तर पर नाइन एमएम के कारतूस प्रतिबंध हैं. पुलिस और खुफिया विभाग सकते में है, कि कारतूस पुलिस के बेड़े से बाहर कैसे निकले हैं. इसी तस्करी में पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका जाहिर की जा रही है. उसकी मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को कुछ जानकारी मिली हैं. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने विकास के पकड़े जाने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें – गुपचुप के लिए ली जान : फ्री में गोलगप्पे नहीं खिलाया तो बदमाशों ने दुकानदार को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
गणतंत्र दिवस से पूर्व विकास के पास नाइन एमएम के कारतूसों का मिलना बड़ा ही खतरे से भरा माना जा रहा है. यही कारण है कि साइबर सेल के साथ-साथ विकास से एसपी क्राइम अनित कुमार, एसपी देहात कमलेश बहादुर पूछताछ कर चुके हैं. अब आइबी और एटीएस की टीम भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ में अभी तक दो बार विकास अपने बयान बदल चुका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक