तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां घरेलु गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान की छत धराशाई हो गई और आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।

घटना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के बरहा गांव की है। जहां एक घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट हो गया। जिससे आसपास का क्षेत्र दहल उठा। वहीं, मकान की छत धराशाई हो गई और आग लग गई। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का सामान धू-धू कर जलने लगा।

Lalluram.com की खबर का असर: SP ने थाना प्रभारी को हटाया, जुए की फड़ के पास खड़ी गाड़ी में लिखा था ‘पुलिस’

ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया। लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था। परिवार को 2017 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला था। बताया जा रहा कि सितंबर 2023 में आखिरी बार सिलेंडर रिफिल करवाया था। फिलहाल, सिलेंडर कैसे ब्लास्ट हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Crime News: बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, तलवार से हमला करते हुए CCTV में हुआ था कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-