चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के मामले एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो ताला खोलने में इतना माहिर है कि कुछ मिनटों में घर में लगे ताले को खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इतना ही नहीं, चोरी के बाद ताले को दोबारा बंद करके फरार हो जाता था. जिसे पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लाखों का माल बरामद किया है. जिसके पास से एक चाबियों का गुच्छा भी जब्त किया है.

दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थीं. जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित कर चोरी के स्थान व उससे जुड़े हुए आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. जिसमें एक संदीप युवक नजर आया और उसी के आधार पर पुलिस ने रायसेन जिले के रहने वाले दुर्गेश लोधी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

बिना ताला तोड़े घर में चोरी की वारदात

आरोपी बिना ताला तोड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से ताला लगाकर फरार हो जाता था. इससे लगता था कि ताला लगा हुआ है, घर पूरी तरह से सुरक्षित है. जबकि घर के अंदर तो चोरी की वारदात हो चुकी होती थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Crime News: बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, तलवार से हमला करते हुए CCTV में हुआ था कैद

लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद

आरोपी के पास से पुलिस ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित एक चाबी का गुच्छा भी बरामद किया है. जिसके माध्यम से वह ताले को खोलता था. पुलिस की पूछताछा में आरोपी ने बताया कि पहले तो वह कॉलोनी में घूम कर जिन घरों में ताले लगे होते थे, उन्हें चिन्हित करता था और कुछ देर इंतजार करने के बाद वारदात को अंजाम देता था.

खेत में घुसा तेंदुआ! ग्रामीणों में दहशत का माहौल, देखें Video

ताला खोलने की हुनर का डेमो VIDEO

पुलिस ने बाकायदा उसके ताला खोलने की हुनर का डेमो भी कराया है. जिसमें देख सकते हैं कि वह किस तरह से ताला खोलना हुआ नजर आता है. फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. तो वहीं शहर में हुई अन्य चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-