अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बदनावर फोरलेन का कार्य प्रगति पर है. वहीं रोड क्रॉसिंग नहीं देने पर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. वहीं ग्रामीणों की दूसरी मांग यह भी थी कि जहां से मिट्टी खनन किया जा रहा है उन ग्रामीण क्षेत्र की प्रधानमंत्री सड़क नष्ट हो चुकी है.भारी वजनी वाहन निकालने के कारण उन्हें भी रिपेयर किया जाए.
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए इन किसानों का कहना है कि जल्द-जल्द प्रशासन इस समस्या का समाधान करे. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे 8 दिन बाद फिर से प्रदर्शन करेंगे. इधर प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर यह बात रखी जाएगी, उसके बाद उनके द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि इस मामले में किया जाएगा.
बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान: शिवराज ने की थी नई सड़क बनाने की घोषणा, अब तक शुरू नहीं हुआ काम
किसानों ने बताया कि ग्राम इंगोरिया धुरेरी राजोटा बैसला खुर्द जाने वाला मार्ग जहां पर क्रॉसिंग बंद किया जा रहा है, वहां विगत कई वर्षों से ग्रामीण निकलते नजर आ रहे हैं. इन मार्गों पर क्रॉसिंग देने की मांग किसानों द्वारा की गई है. जबकि यहां पर निर्माण कार्य के दौरान क्रॉसिंग नहीं दिए गए है, अब देखना होगा कि प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है.
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक