नितिन नामदेव, रायपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने शंकर नगर स्थित अपने बगले में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री के परिजन भी मौजूद रहे. लखनलाल आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ होने वाली बजट की बैठक में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे आंध्र के वीरभद्र मंदिर, जहां माता सीता को बचाते समय रावण के हमले से घायल होकर गिरे थे जटायु…

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने न्यूज़ 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि आज हम लोग सरकारी बंगले में प्रवेश किए हैं. क्योंकि रायपुर में रहना पड़ता है, और सरकारी निवास नहीं रहने के कारण मिलने मिलने-जुलने में दिक्कत होती है. आज बंगला में प्रवेश किए हैं, निश्चित रूप से अब काम काम आगे बढ़ेगा. मिलने-जुलने वाले भी रायपुर में बहुत लोग खोजते थे. उनसे भी मिल सकेंगे. जो भी काम होगा, उनको करने का प्रयास होगा.

इसे भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों पर शासन की छूट महज छलावा! रकम हासिल करने परिवहन विभाग का चक्कर लगा रहे लोग…

मंत्री ने बताया कि आज शाम वित्त मंत्री के साथ बजट के साथ संबंध में बैठक है. श्रम वाणिज्य और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है. हमारा जो भी प्रस्ताव होगा, उसमें प्रदेश का विकास आगे बढ़ सके, इस बात को ध्यान में रखेंगे. बजट की बात करेंगे, उसकी समीक्षा होगी. कांग्रेस सरकार में जो भी चल रहा था, अगर गलत काम कर रहे थे, उसको बंद करेंगे. अच्छे कार्य को प्रारंभ करेंगे. प्रदेश में नए-नए उद्योग धंधे को प्रोत्साहित किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक